Madhubani News. मधुबनी. अपनी मांगों को लेकर माकपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. जुलूस का नेतृत्व सीपीएम के बिहार राज्य सचिव ललन चौधरी, बिहार सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी और जिला सचिव मनोज कुमार यादव कर रहे थे. माकपा समर्थकों ने पुलिस ज़ुल्म के खिलाफ नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. प्रदर्शनकारी भेजा थाना में निर्दोष सीपीएम जिला कमिटी सदस्य व खेत मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामनारायण यादव को मामले से मुक्त करने, दिनेश कामत के हत्यारे की गिरफ्तार के बाद छोड़ने के मामले में कार्रवाई करने की मांग की. इससे पहले माकपा कार्यकर्ताओं ने शहर में रैली निकाल अपने आक्रोश का इजहार किया. मौके पर हुई सभा की अध्यक्षता रामजी यादव ने की. सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम के राज्य सचिव ललन चौधरी ने कहा कि नीतीश-मोदी की सरकार गरीब विरोधी है. बिहार सहित देश में कई पुल पुलिया, मूर्तियां गिर गया. लेकिन किसी भी संवेदक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी, ओबीसी सहित आर्थिक रूप से पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण लागू करने की आवश्यकता है. बिहार सुखाड़ की चपेट में है. लेकिन अभी तक सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. बिहार में रोजगार उपलब्ध नहीं है. सभी कल कारखाना बंद पड़े हैं. गरीब भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन नहीं दिया जा रहा है. बिहार में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है. लेकिन प्रचार प्रसार का अभाव दिख रहा है. किसानों को सहूलियत देने की आवश्यकता है. सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने कहा कि नीतीश राज में जुल्म बढ़ गया है. जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि किसान, मजदूर और जीविका का ऋण माफ करने जरूरी है. स्मार्ट मीटर लगाकर बिजली विभाग का निजीकरण किया जा रहा है. प्रदर्शन में राम लखन यादव, दिलीप झा, सत्यनारायण यादव, शशिभूषण प्रसाद, सुनील मिश्र, उमेश घोष, सोनधारी यादव, विनोद मंडल, हीरा पासवान, बिंदु यादव, सुनील बारी, मनोज महतो भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है