तीन सूत्री मांगो के समर्थन में सीपीएम का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

सीपीएम अंचल इकाई मधेपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विभिन्न तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:01 PM

मधेपुर . सीपीएम अंचल इकाई मधेपुर के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को विभिन्न तीन सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांगों में भेजा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुरेंद्र पासवान के साथ 15 जुलाई को मारपीट एवं उत्पीड़न करने वाले आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने, भेजा थाना के थानाध्यक्ष सूरज कुमार एवं भेजा थाना कांड संख्या 62/24 के अनुसंधानकर्ता को अविलंब निलंबित किए जाने तथा खेतिहर मजदूर दलित महिला अल्पसंख्यक एवं कमजोर वर्गों पर हो रहे हमले एवं अत्याचार पर रोक लगाने की मांग शामिल है. धरना स्थल पर ही सीपीएम नेता राम नारायण यादव की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा के संबोधन में पार्टी के राज्य सचिव लालन चौधरी ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य के साथ जिस तरह की घटना हुई, यह न्याय संहिता का अपमान है.हर दिन राज्य में आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. राम नारायण यादव ने कहा कि समाज में गरीब, दलित एवं कमजोर वर्ग के लोगो को कुचलने का काम किया जा रहा है. प्रशासन दबंग लोगो को मदद पहुंचा रहा है. धरना को खेतिहर मजदूर यूनियन के राज्य महासचिव भोला प्रसाद, जिला मंत्री मनोज कुमार यादव, शशिभूषण प्रसाद, उमेश राय, विजय पासवान, उमाशंकर प्रसाद, मो हारुन, नवीन कुमार, बिरेंद्र कुमार पूर्वे, राम विलास मंडल, आमोद कुमार मंडल सहित अन्य लोगो ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version