Crime News: मधुबनी के खुटौना प्रखंड के स्थानीय बाजार और झांझपट्टी गांव में अवैध रूप से संचालित हो रही मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. बिहार एसटीएफ ने फुलपरास अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और खुटौना थाना समेत अन्य थानों की पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को भारी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार, निर्माण सामग्री और अन्य उपकरण बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.
मौके से 5 लोगों को किया गया गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, यह मिनी गन फैक्ट्री कृषि उपकरण मरम्मत केंद्र की आड़ में संचालित की जा रही थी. हैरानी की बात यह है कि फैक्ट्री खुटौना थाना से महज 700 मीटर की दूरी पर स्थित थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्माणाधीन हथियार, उपकरण और अन्य सामग्री के साथ मौके से 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ है कि इस अवैध कारोबार के तार मुंगेर तक जुड़े हुए हैं. मुंगेर के कुशल कारीगर इस कारोबार में शामिल थे. इन कारीगरों ने बाबूबरही थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में किराए के मकान में रहकर यह काम किया है.
बीते 15 दिनों से गश्ती बढ़ी
मामले को लेकर डीएसपी फुलपरास ने बताया कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा संभावित है, ऐसे में बीते 15 दिन से जिले में गश्ती बढ़ा दी गई है. इसी दौरान 9 जनवरी को ग़श्ती के दौरान अवैध हथियार की गुप्त सूचना मिली. उसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने झांझपट्टी गांव स्थित घर में छापेमारी की. राजू कुमार साह के घर को घेरकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो अपराधी राजू कुमार साह और एक मुंगेर के राज कुमार चौधरी को पकड़ा गया. छापेमारी में गिरफ्तार लोगो से इनपुट के आधार पर खुटौना बाजार स्थित किसान ऑटो पार्ट के यहां छापेमारी की गई. छापेमारी में इस्तियाक आलम, इफ्तिखार आलम और इम्तियाज आलम नाम के तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. साथ भी भारी मात्रा में हथियार की अर्ध निर्मित सामग्री बरामद हुई.