Madhubani News. मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी से लूट मामले में एक अपराधी गिरफ्तार
जयनगर में मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी को गोली मारकर लूट कांड का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन किया है.
Madhubani News. जयनगर. जयनगर में मुद्रा एक्सचेंज व्यवसायी को गोली मारकर लूट कांड का पुलिस ने शुक्रवार को उद्भेदन किया है. जयनगर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर डीएसपी विप्लव कुमार ने बताया है कि 22 नवंबर की शाम करीब 05:30 बजे पीठवाटोल निवासी जयप्रकाश यादव अपने पुत्र चंदन कुमार यादव के साथ जयनगर बाजार में अपना कामकाज निपटाकर घर जा रहा था. जयनगर स्टेशन के पश्चिम नेपाली रेलवे स्टेशन के सीढ़ी के पास चार नकाबपोश अपराधी हथियार के बल पर जयप्रकाश यादव एवं उनके पुत्र चंदन कुमार यादव के पास से एक बैग छिन लिया. इसी क्रम में अपराधी चंदन कुमार यादव के पेट में गोली मार दी. वहीं जयप्रकाश यादव को भी बंदूक के बट से सिर पर मार कर जख्मी कर दिया. तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार अपराधी की पहचान स्थानीय स्तर पर किया गया है. डीएसपी ने कहा कि एक अपराधी सेलरा जयनगर थाना निवासी मानिक सिंह 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. इसके निशानदेही पर अन्य के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है. जिनके विरुद्ध पूर्व से आपराधिक इतिहास है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में वैज्ञानिक व तकनीकी अनुसंधान से चारों अपराधी की पहचान की गई है. जीआरपी थाना पुलिस व जयनगर थाना पुलिस के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कांड का अनुसंधान कर एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि जीआरपी थानाध्यक्ष वीणा देवी, जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मो. सरवर आलम, तकनीकी शाखा मधुबनी के मो. शमशाद आलम, विक्रम आचार्य, अनुप कुमार एवं पुलिस बल के सहयोग से थाना क्षेत्र के सेलरा गांव में छापेमारी कर मानिक सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है