सीएसपी संचालक से लूट मामले में अपराधी गिरफ्तार
सीएसपी संचालक रुद्रदेव उर्फ बमबम से लूट मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा शर्मा उर्फ राजा बाबू के रूप में की गयी है.
राजनगर . सीएसपी संचालक रुद्रदेव उर्फ बमबम से लूट मामले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजा शर्मा उर्फ राजा बाबू के रूप में की गयी है. आरोपी को पुलिस ने खजौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते एक मार्च को थाना क्षेत्र अंतर्गत अमलाटोली हनुमान मंदिर के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े पिस्टल के बल पर एसबीआई सीएसपी संचालक रुद्रदेव उर्फ बमबम को घायल कर पांच लाख 56 हजार नकद लूट लिया और फरार हो गये. घटना को लेकर सीएसपी संचालक रुद्रदेव ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी. इसके बाद पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान खजौली थाना क्षेत्र के टाढा एक आम के बगीचे में एक अपराधी राजा शर्मा को पुलिस की टेक्निकल टीम ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधी राजा शर्मा के पास से पुलिस ने सीएसपी संचालक का आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है. छापेमारी दल टीम में थानाध्यक्ष सचिन कुमार, खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार, टेक्निकल टीम शामिल रही. थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने घटना का खुलासा करते हुए कहा कि अपराधी ने पूछताछ में बताया कि घटना के पूर्व से ही सीएसपी संचालक की रेकी करते थे. सीएसपी केंद्र से लेकर एसबीआई बैंक तक रेकी किया था. इस घटना में दो अन्य अपराधी भी शामिल हैं जो अभी फरार हैं. थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी राजा शर्मा का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. राजनगर थाना, बाबूबरही, खजौली मिलाकर कुल छह मामले में आर्म्स, लूट कांड, चोरी, बाइक चोरी जैसे अन्य मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया है एवं अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है