कट्टा एवं कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार

गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त कन्हौली तुरकाहा गांव निवासी रौशन कुमार ठाकुर को बीती रात पुलिस ने बेलाकोठी मुख्य सड़क के लचका पर गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 11:05 PM
an image

खजौली. थाना कांड के गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त कन्हौली तुरकाहा गांव निवासी रौशन कुमार ठाकुर को बीती रात थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष राम कुमार, पीएसआई जितेश कुमार मिश्रा ने बेलाकोठी मुख्य सड़क के लचका पर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त रौशन कुमार ठाकुर को पुलिस साथ लेकर उनके कन्हौली तुरकाहा गांव स्थित घर पर छापेमारी की. गिरफ्तार अभियुक्त के कमरे में बिछावन पर तकिया के नीचे से एक देसी कट्टा एवं 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि अप्राथमिकी अभियुक्त रौशन कुमार ठाकुर पूर्व में बाइक चोरी का अप्राथमिकी अभियुक्त था. अभियुक्त के घर से देसी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि अभियुक्त शातिर अपराधी है. वह पूर्व में कई लोगों का बाइक की चोरी एवं चलते राहगीर से छिनतई की घटना का अंजाम दिया था. पुलिस अभियुक्त रौशन कुमार ठाकुर को जेल भेज दिया है. छापेमारी में बीएमपी सशस्त्र पुलिस बल विकास कुमार, सुमन कुमार एवं महाल चौकीदार परमेश्वर पासवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version