Crime News. लूट की बाइक व मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार
थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कार्रवाई में पुलिस ने लूटे गये एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद कर लिया है. हालांकि लूटपाट करने में दो अन्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.
Crime News. झंझारपुर. थाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले गैंग के अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. कार्रवाई में पुलिस ने लूटे गये एक बाइक व दो मोबाइल भी बरामद कर लिया है. हालांकि लूटपाट करने में दो अन्य अपराधी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. धराये अपराधी ने अन्य दो अपराधी के साथ मिलकर तुलसिया गुमटी के चिमनी के निकट पचही गांव के अनील कुमार को भय दिखाकर बाइक व मोबाइल की लूटपाट कर ली थी. धराया अपराधी फुलपरास थाना क्षेत्र के धौसही गांव का रंजन कुमार मंडल है. यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेसवार्ता में दी है. उन्होंने कहा कि अन्य दोनों की पहचान कर ली गई है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि तुलसिया गुमटी चिमनी भट्ठा के समीप अपराधियों ने 20 सितंबर को लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं पचही गांव निवासी अनील कुमार ने 22 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज होते ही तकनीकी अनुसंधान पुलिस ने जांच प्रारंभ किया. एसडीपीओ ने कहा कि धराया अपराधी रंजन अपनी मौसी बाजूबंद गांव निवासी लीला देवी के यहां छिपा हुआ था. जहां से पुलिस ने उसके साथ मोबाइल भी बरामद किया. धराये अपराधी के निशानदेही पर बाइक को पुलिस ने अंधरामठ थाना क्षेत्र के अमचीरी गांव में रहने वाली बहन रूकमिनी देवी के घर से बरामद किया. एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में अपराधियों को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा. पुलिस हर तरीके से चौकसी बरत रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है