13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन देसी कट्टा व एक पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के चोरनिया गांव निवासी सुभाष कुमार यादव को तीन देसी कट्टा एवं एक पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लदनियां. थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के चोरनिया गांव निवासी सुभाष कुमार यादव को तीन देसी कट्टा एवं एक पिस्टल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह जानकारी थाना परिसर में डीएसपी विप्लव कुमार ने दी. बताया कि पर्व त्योहार एवं श्रावणी मेले को लेकर सीमावर्ती थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार की रात करीब 10 बजे लदनियां थाना को सूचना प्राप्त हुआ कि मिर्जापुर के चोरनिया गांव में सुभाष कुमार यादव अवैध हथियार का कारोबार कर रहा है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी गई. पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना स्तर पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. छापेमारी दल में शामिल पुअनि कार्तिक भगत , बृजनंदन प्रसाद, चांदनी कुमारी ने पुलिस कर्मियों के साथ सुभाष कुमार यादव के घर छापेमारी की. तलाशी लेने पर सुभाष कुमार यादव के घर से तीन देसी कट्टा एवं एक पिस्टल बरामद हुआ. जिसके बाद सुभाष कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि सुभाष कुमार यादव के बारे में पूर्व में भी शिकायत मिलती रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें