Madhubani News. 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
खिरहर थाने की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से 25 हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है.
Madhubani News. हरलाखी. खिरहर थाने की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से 25 हजार का इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर सफलता हासिल किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल निवासी गौतम कामत के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम एसटीएफ की टीम खिरहर थाना पहुंची. जिसके बाद टेक्निकल टीम की मदद से अपराधी का लोकेशन ट्रैक किया गया. लोकेशन के आधार पर एसटीएफ टीम के साथ खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी, एसआई नागेन्द्र कुमार उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार नीम चौक पर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सीएसपी संचालक से लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है. जिसमें जयनगर थाने में दो मामला दर्ज है. इसी प्रकार हरलाखी थाने में एक, खिरहर में एक और इंदौर के विजय नगर थाने में एक मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है