13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News सीएसपी संचालक से लूट के दौरान साथी की गोली से मारा गया अपराधी

लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया पद्मा गांव के बीच धौली पुल के पास नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक ब्रजेश कुमार से लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान अपने ही साथियों की गोली से शातिर अपराधी चतुरानन सिंह मारा गया.

Madhubani News. जयनगर/ खजौली (मधुबनी). लदनियां थाना क्षेत्र के योगिया पद्मा गांव के बीच धौली पुल के पास नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक ब्रजेश कुमार से लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान अपने ही साथियों की गोली से शातिर अपराधी चतुरानन सिंह मारा गया. चतुरानन सिंह का शव उसके साथी खजौली थाने के अररिया घाट पुल के पास छोड़ कर भाग गये. उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. लूटपाट के दौरान हुई हाथापाई में अपराधियों ने सीएसपी संचालक ब्रजेश कुमार के सिर पर प्रहार किया. इससे ब्रजेश कुमार घायल हो गया. उसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ब्रजेश कुमार लदनियां पंजाब नेशनल बैंक से सीएससी शाखा चलाने के लिए रुपये निकासी कर बाइक से योगिया आ रहा था. धौली पुल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक सामने से घेर कर हथियार के बल पर रुपये छीनने का प्रयास किया. दोनों के बीच नोकझोंक में हमलावर लूट नहीं सके. लूटपाट के लिए कुख्यात चतुरानन सिंह अपने अन्य दो साथियों के साथ गया था. खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है कि सीएसपी संचालक से रुपये छीनने को लेकर मारपीट होने लगी. इस पर चतुरानन सिंह के साथी ने सीएसपी संचालक पर गोली चला दी. गोली उसे नहीं लग कर चतुरानन सिंह की गर्दन में लग गयी. इससे चतुरानन सिंह वहीं गिर गया. सहयोगी चतुरानन सिंह को बाइक पर लाद कर घटना स्थल से भाग कर खजौली थाने की भकुआ पंचायत के वार्ड एक अंडिया पुल के पास छोड़ कर फरार हो गये. देर शाम ग्रामीणों ने शव को देखकर खजौली पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर सदर अनुमंडल – 2, खजौली के डीएसपी मनोज राम एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. शव की पहचान खजौली थाना क्षेत्र की शराबे पंचायत के डाढा गांव निवासी शातिर चतुरानन सिंह के रूप में की गयी. पुलिस के अनुसार चतुरानन लूटपाट सहित कई आपराधिक मामले में शामिल था. वह जयनगर नेपाली रेलवे स्टेशन पर रुपये लूटकांड का अभियुक्त था. 2022 में खजौली थाने के सुक्की में एसबीआइ के सीएसपी केंद्र के संचालक से लूटकांड व राजनगर थाने में बाइक लूट कांड का मुख्य अपराधी था. सदर अनुमंडल डीएसपी -2 खजौली के मनोज राम ने बताया कि इस घटना में फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लदनिया पुलिस के सहयोग से पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें