Darbhanga News : अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी के घर डाला

केवटी थाना से डेढ़ किमी दूर पैगंबरपुर गांव में शुक्रवार की रात दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने लक्ष्मेश्वर साह के घर में भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2025 12:09 AM

केवटी.

केवटी थाना से डेढ़ किमी दूर पैगंबरपुर गांव में शुक्रवार की रात दर्जनभर नकाबपोश बदमाशों ने लक्ष्मेश्वर साह के घर में भीषण डकैती कांड को अंजाम दिया. बदमाशों ने गोली फायरिंग कर सनसनी फैला दी, गृहस्वामी के पुत्र दिलीप साह, उनकी पत्नी बेबी देवी, पुत्री दामिनी कुमारी को तेज हथियार से गंभीर रूप से जख्मी कर 50 हजार नकद समेत आठ लाख के जेवरात लूटकर ले गये. घटना देर रात 12 बजे के करीब की बतायी जा रही है. इससे इलाके में सनसनी फैल गयी है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. घटना स्थल की जांच की.

गंभीर जख्मी डीएमसीएच रेफर

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राहुल कुमार सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचे. जायजा लिया. गंभीर रूप जख्मी को डीएमसीएच भेज दिया. घटना स्थल पर एफएसएल के साथ स्वान दस्ता भी पहुंचा. जांच शुरू कर दी गयी है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी भी पहुंचे. पर्यवेक्षण करते हुए एसडीपीओ-टू कमतौल ज्योति कुमारी को आवश्यक निर्देश दिया. पुलिस ने घटना स्थल से उपयोग की गयी सीढ़ी, टेंगारी तथा एक कारतूस बरामद किया है.

नकाब खींचने पर भड़क उठे अपराधी

बताया जाता है कि लाठी, डंडा, टेंगारी, पिस्टल से लैस नकाबपोश बदमाश घर के पीछे पूरब गाछी की ओर से दीवार फांदकर अंदर आये. सीढ़ी लगाकर पक्का मकान के अंदर पहुंचे. तीन अलग-अलग कमरे में सो रहे परिजन को उठाकर एक जगह किया. इसी दौरान दिलीप साह, बेबी देवी, दामिनी कुमारी को गंभीर रूप से जख्मी कर घर में रखे आलमारी व ट्रंक को तोड़कर लूट को अंजाम दिया. इसी क्रम में दामिनी कुमारी द्वारा एक बदमाश का नकाब खींचने व उसकी पहचान करने की बात कहने पर सभी आक्रामक हो गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि आलमारी तोड़ने की आवाज से ही आसपास के लोग जग गये. आधा दर्जन साहसी युवक ने घर के पीछे बाहर में खड़े बदमाशों को ललकारा भी. इसी दौरान बदमाशों ने हवा में गोली चला दी. गोली चलते ही युवक पीछे हट गये. लोगों को जमा होते देख सभी दिघियार की ओर मुख्य सड़क से भाग गये.

दो बार पहले भी दुकान में पड़ चुका डाका

मालूम हो कि दिलीप साह की दुकान खिरमा बाजार में दिलीप ज्वेलर्स के नाम से है. वर्ष 2001 तथा 2002 में भी उनके प्रतिष्ठान पर डकैती हो चुकी है. इस बार बदमाशों ने उनके घर को निशाना बनाया. इस संबंध में एसडीपीओ सदर-टू कमतौल ज्योति कुमारी ने बताया कि घटना स्थल से एक सीढ़ी, एक टेंगारी, एक कारतूस बरामद किया गया है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. छापेमारी की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version