Loading election data...

Crime news. दिन दहाड़े घर में घुसकर अपराधियों ने किया लूटपाट, 2.50 लाख के जेवरात की लूट

थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के वासुदेव स्थान के समीप अपराधियों ने एक घर में घुसकर दिन दहाड़े लूटपाट किया. इस दौरान अपराधियों ने एक महिला को बुरी तरह पीटा. करीब 2.50 लाख के जेवरात लूट लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 10:23 PM
an image

Crime news. खुटौना . थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के वासुदेव स्थान के समीप अपराधियों ने एक घर में घुसकर दिन दहाड़े लूटपाट किया. इस दौरान अपराधियों ने एक महिला को बुरी तरह पीटा. करीब 2.50 लाख के जेवरात लूट लिया. पकड़े जाने के डर से अपराधी कुछ देर बाद ही बाइक से भाग निकले. इस बात की जानकारी पुलिस को दी गयी. तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुंच जांच शुरु कर दिया है. जानकारी के अनुसार वासुदेव स्थान के समीप एक गली में अमरनाथ प्रसाद का घर है. उनका चप्पल जूता का कारोबार है. उनकी पत्नी पिंकी देवी के रिश्तेदार में किसी की मौत हो गयी थी. जिसके संस्कार में अमरनाथ प्रसाद पूरे परिवार के साथ गये थे. घर में सिर्फ पिंकी देवी और उनकी छोटी बेटी ही रह गयी थी. पूरा मुहल्ला सुनसान हो गया था. अचानक दोपहर में बाइक से दो अपराधी गेट को धक्का देकर खोल दिया और घर में घुस गया. दोनों अपराधी का मूंह ढंका था. घर में घुसते ही अपराधियों ने उनकी बेटी के गले से जेबरात खोल लिया. बाद में पिंकी देवी के साथ मारपीट किया और उनके शरीर से सभी जेवरात व गहने लूट लिया. यहां बता दें कि पिंकी देवी गर्भावस्था में हैं. जिस कारण वे कहीं आने जाने में असमर्थ हैं. पीडिता पिंकी देवी ने बताया कि अपराधियों ने एक मंगलसूत्र, कान की बाली, पायल, नाक का नथिया और बच्ची के हाथ का बलिया और पायल भी निकाल लिया. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि डकैतों ने मकान के दूसरी मंजिल पर गया. तब तक वे बाद रुम में जाकर वे अपने पति को घटना की जानकारी दी. जब तक लोग पहुंचते, तब तक अपराधी घटना का अंजाम देकर पीछे की ओर भाग निकला. खबर पाते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अगल बगल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना का उद्भेदन शीघ्र कर लिया जाएगा और जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version