Loading election data...

crime news अपराधियों ने मारपीट कर तीन लोगों को किया जख्मी

पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर भगवतीपुर मनटोला में रात के अंधेरे में लगभग एक दर्जन लोगों ने आंगन में घुसकर मारपीट की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 9:31 PM

सकरी. पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर भगवतीपुर मनटोला में रात के अंधेरे में लगभग एक दर्जन लोगों ने आंगन में घुसकर मारपीट की. मारपीट की घटना में नाहर भगवतीपुर मनटोला निवासी मो. शकील, उनकी पत्नी नजीना खातून व 12 वर्षीय पुत्र बेलाल गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात जब सभी लोग घर में सो रहे थे. उसी समय अंधेरे में चहारदीवारी फांदकर एक अज्ञात व्यक्ति आंगन में घुस गया और आंगन का गेट खोल दिया. जिसके बाद लगभग एक दर्जन अज्ञात लोग आंगन में घुस आए. आवाज सुन मो. शकील ने उठकर देखा तो वे लोग उन्हें बुरी तरह मारने पीटने लगे. पति को मार खाते देख पत्नी बीच बचाव करने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया. शोर सुनकर घर में सो रहा 12 वर्षीय बेलाल बाहर निकलकर आया तो अज्ञात लोगों ने लाठी डंडे से हमला कर जख्मी कर दिया. तीनों जख्मी होकर आंगन में गिर पड़े. शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लोगों को आते देख वे लोग वहां से भाग निकले. घायलों को इलाज के लिए पहले भगवतीपुर फिर पंडौल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां से बेलाल को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पंडौल थाना के एसआई माया कुमारी व शाहनवाज खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए. घायल मो. शकील ने घटना के दो कारण बताया. उन्होंने कहा कि उनके घर से कुछ दूर हटकर सड़क पर पुल निर्माण हो रहा था. जिसमें बरती जा रही अनियमितता का उन्होंने विरोध किया था. पुल निर्माण का काम शाम में खत्म हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि पुल निर्माण का काम खत्म होने के बाद देर रात उन्हीं लोगों ने बदला लेने के लिए हमला किया है. वहीं दूसरा कारण बताया जा रहा है कि कुछ पशु तस्कर इन दोनों राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी कैथाही में रह रहे हैं. जो पशु तस्करी के लिए रात को इधर-उधर भटकते रहते हैं. उनलोगों के बारे में पुलिस को जानकारी देने पर जाने मो. शकील को धमकी दी थी. आशंका जताई जा रही है कि संभवतः उन्हीं पशु तस्करों ने घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version