कमला नदी में घड़ियाल होने की आशंका से लोग भयभीत

कमला नदी के बीच रेत पर छह से सात फीट का घड़ियाल बैठा हुआ देखा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 9:53 PM

झंझारपुर . कमला नदी में बीते 10 दिनों से घड़ियाल होने की बात सामने आ रही है. डुबरबोना के किसान विष्णु देव पांडे एवं दिलीप झा कमला नदी के बीच रेत पर छह से सात फीट का घड़ियाल बैठा हुआ देखा. जो लोगों को देखते ही पानी में भाग गया. सूचना पर नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बबलू शर्मा के अलावा कई लोग वहां पहुंचे. नदी के किनारे बालू के रेत पर घड़ियाल के पैरों के चिन्ह देखे गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि घड़ियाल के पानी में होने की बात सामने आने के बाद पिपरा घाट के मल्लाह पानी में जाना छोड़ दिए हैं. लोग नदी के पार जाने से भी डरने लगे हैं. बबलू शर्मा ने बताया कि उन्होंने इसकी जानकारी एसडीएम कुमार गौरव को दी है. वन विभाग के फॉरेस्टर ज्योति कुमारी को भी सूचना दी गई है. फॉरेस्टर ज्योति कुमारी ने बताया कि जीपीएस फोटो के साथ शिकायत मिलने पर ही घड़ियाल को पकड़ने की और उसे सुरक्षित भेजने की कार्रवाई हो सकती है. जब तक फोटोग्राफ जीपीएस के साथ नहीं मिलती तब तक वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं करेगी. इसके लिए डीएफओ का आदेश भी जरूरी है. फिलहाल इस बात पर नजर रखी जाएगी. कोशिश किया जाएगा कि स्थानीय लोग भी उसका फोटो ले सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version