श्रीराम के जन्मोत्सव पर जनकपुर के जानकी मंदिर में उमड़ी भीड़
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर बुधवार को पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. जनकपुर धाम में हर तरफ भजन कीर्तन व सांस्कृतिक वातावरण में साधु संत श्रीराम के जन्मोत्सव में भाग लेने पहुंचे हुए थे.
हरलाखी . मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव पर बुधवार को पड़ोसी देश नेपाल के जनकपुर धाम में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. जनकपुर धाम में हर तरफ भजन कीर्तन व सांस्कृतिक वातावरण में साधु संत श्रीराम के जन्मोत्सव में भाग लेने पहुंचे हुए थे. इस दौरान सभी धर्मशाला एवं मंदिरों में साधुओं की काफी भीड़ देखी गयी. रामनवमी महामहोत्सव को लेकर हर साल की भांति इस वर्ष भी जनकपुर जानकी मंदिर व राम मंदिर में रस्मों रिवाज व पारंपरिक ढंग से भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर जानकी मंदिर में महंत राम रौशन दास वैष्णव एवं कई मैथिली गायिकाओं ने भगवान के जन्मोत्सव के अवसर पर बधैया गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तपेश्वर बाबा के नेतृत्व में भगवान का प्राकट्य आरती की गयी. श्रीराम मंदिर में भी महंत रामगिरि के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ विधि विधान से भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर जानकी मंदिर में दिन भर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. पूरे जनकपुर धाम में उत्सवी माहौल कायम हो गया. जय श्रीराम की जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से जानकी मंदिर परिसर में चप्पे चप्पे पर नेपाल पुलिस तैनात थे. इस अवसर पर पर राम भूषण बाबा सहित सैकड़ों साधु संत के साथ-साथ हजारों श्रदालुओं की भीड़ थी.