6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव का जलाभिषेक किया.

सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेले की अंतिम सोमवारी के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिमरिया से गंगाजल व मंदिर परिसर स्थित कूप से जल भर कर बाबा उग्रनाथ महादेव का जलाभिषेक किया. वहीं गंगाजल, जल, दूध, बेलपत्र व पुष्प चढ़ाकर पूजा अर्चना की. प्रखंड क्षेत्र के नवहथ गांव स्थित जटेश्वर नाथ महादेव मंदिर, भगवतीपुर गांव स्थित भुवनेश्वर नाथ महादेव, शाहपुर गांव स्थित हरीनेश्वर नाथ महादेव, डभारी गांव स्थित महादेव मंदिर में महादेव सहित अन्य देवी देवताओं की श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं के भीड़ अधिक रहने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गये थे. मंदिर परिसर में लगभग तीन दर्जन सीसीटीवी कैमरा व एक बड़ा हाई रोलिंग कैमरा लगाया गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी की निगरानी में पूजा अर्चना की गयी. मंदिर परिसर में प्रशासनिक पदाधिकारियों व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों के उपस्थिति में श्रावणी मेले के दौरान 10 जगह चिन्हित कर वहां एक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकार , पुलिस बल एवं मंदिर कमेटी के पांच स्वयं सेवकों की तैनात किया गया है. श्रावणी मेला के दौरान कुशल चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की एक टीम मंदिर परिसर में आवश्यक दवाओं के साथ तैनात थे. श्रावणी मेला के सफल संचालन के लिए अंचलाधिकारी पुरषोत्तम कुमार, मुखिया रुद्रकांत झा, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई शशिभूषण झा, दीपू कुमार, पीटीसी योगेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया जीवछ यादव, सचिव गणेश नारायण ठाकुर, उपाध्यक्ष अमरेंद्र मोहन झा, सज्जन महतो, राघवेंद्र झा, रोहित यादव व मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य, मंदिर के पुजारी सहित अन्य लोग तत्पर थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें