आधार कार्ड अपडेट कराने आधार केंद्र पर लोगों की उमड़ी भीड़

आपूर्ति कार्यालय परिसर में आधार सेंटर पर आधार संख्या अपडेट कराने के लिए गुरुवार को लोग आधार सेंटर पर पहुंचे. जिस कारण कई बार हंगामा और धक्का मुक्की भी देखी गई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 10:57 PM

बिस्फी. आपूर्ति कार्यालय परिसर में आधार सेंटर पर आधार संख्या अपडेट कराने के लिए गुरुवार को लोग आधार सेंटर पर पहुंचे. जिस कारण कई बार हंगामा और धक्का मुक्की भी देखी गई. मिली जानकारी के अनुसार राशन कार्ड धारकों के ई-केवाईसी में आ रही समस्याओं को लेकर पिछले कई दिनों से आधार सेंटर पर अचानक लोगों की भीड़ बढ़ गई है. राशन कार्ड धारकों ने बताया कि बिहार सरकार के खाद आपूर्ति विभाग के निर्देश पर सभी राशन कार्ड धारकों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को संबंधित डीलर के पास पहुंचकर पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी कराना है. लाभुक ने बताया कि परिवार के व्यस्क सदस्यों का ई-केवाईसी हो रहा है. लेकिन उसी कार्ड धारकों के परिवार के बच्चों एवं बुजुर्गों का अंगूठा मशीन पर लोड नहीं ले रहा है. जिस कारण केवाईसी नहीं हो पा रहा. जानकारी हो कि 30 जून तक राशन कार्ड धारी को ई केवाईसी कराने की चर्चा क्षेत्र में देखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version