22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस ने 30 कर्मियों का किया स्थानांतरण

जिले में 3 वर्षों या उससे अधिक एक ही संस्थान में पदस्थापित 18 लिपिकों, 6 बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं 6 पुरुष परिवार कल्याण कार्यकर्ताओं का सिविल सर्जन डा नरेश कुमार भीमसारिया ने स्थानांतरण किया है.

मधुबनी : जिले में 3 वर्षों या उससे अधिक एक ही संस्थान में पदस्थापित 18 लिपिकों, 6 बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं एवं 6 पुरुष परिवार कल्याण कार्यकर्ताओं का सिविल सर्जन डा नरेश कुमार भीमसारिया ने स्थानांतरण किया है. सीएस ने स्थानांतरित कर्मियों को एक सप्ताह के अन्दर अपने अधीनस्थ प्रभारों का आदान-प्रदान कर नव पदस्थापन संस्थानों में योगदान करने का निर्देश दिया है. निर्धारित अवधि तक पदस्थापन संस्थानों में योगदान नहीं करने पर संबंधित कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

इन लिपिकों का किया गया स्थानांतरण

सिविल सर्जन ने 18 लिपिकों का स्थानांतरण किया है. इसमें अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से सुधीर कुमार मिश्रा को अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर, अपर मुक्त चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय से राकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां, अनुमंडलीय अस्पताल जयनगर से विपिन माधव भारद्वाज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा स्थानांतरित किया गया है. वहीं रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी से भोगेंद्र प्रसद यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा से लक्ष्मी नारायण यादव को एएनएम स्कूल बेनीपट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा से हेमंत कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से मनोज कुमार राम को रेफरल अस्पताल अंधराठाढ़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से सुधीर कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी स्थानांतरित किया गया है. जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंझारपुर से मो नसीमउद्दीन अंसारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां से अविनाश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर से भास्कर झा को अपर मुख्य चिकित्सा कार्यालय मधुबनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर से ब्रिजमोहन झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र बेनीपट्टी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां से धमेंद्र कुमार देव को एएनएम स्कूल फुलपरास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखनौर से राकेश कुमार-1 को सदर अस्पताल मधुबनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र मधेपुर से नवीन कालेट को प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र झंझारपुर स्थानांतरित किया गया है. दूसरी ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मधुवापुर से उमेश कुमार को एएनएम स्कूल जयनगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका से गुणाशंकर को अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झंझारपुर से रंजना कुमारी को एएनएम स्कूल झंझारपुर स्थानांतरित किया गया है.

बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता का स्थानांतरण

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर के बुनियादी स्वास्थ्य कार्यकर्ता फैयाज अहमद को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी से चंदेश्वर महतो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खजौली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से राजकुमार चौधरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरलाखी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधेपुर से बैद्यनाथ कामत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर स्थानांतरित किया गया है. इधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका से सुशील प्रसाद यादव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी से हरिशंकर लाल दास को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर तबादला किया गया है.

पुरुष परिवार कल्याण कार्यकर्ता का स्थानांतरण

पुरुष परिवार कल्याण कार्यकर्ता अमित कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी से मो शोएब को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोघरडीहा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी से आनंद मोहन सिंह को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर तबादला किया गया है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर से कृष्णानंद सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबूबरही, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका से गोपाल कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंधराठाढ़ी से किशोर कुमार झा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी तबादला किया गया है, परंतु ये अनुमंडलीय अस्पताल बेनीपट्टी में काम करेंगे.

इस संबंध में सीएस ने कहा कि कर्मचारियों से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्रशासनिक हित एवं कार्य हित में यह स्थानांतरण किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें