जिले के 21 केंद्रों पर हुई सीटेट की परीक्षा
शांतिपूर्ण वातावरण में जिला मुख्यालय, पंडौल व राजनगर के 21 केंद्रों पर रविवार को सीटेट की परीक्षा आयोजित की गयी.
मधुबनी. शांतिपूर्ण वातावरण में जिला मुख्यालय, पंडौल व राजनगर के 21 केंद्रों पर रविवार को सीटेट की परीक्षा आयोजित की गयी. सीटेट की परीक्षा दो पालियों ली गयी. सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित सीटेट की परीक्षा में 19159 छात्र-छात्राओं शामिल होना था. लेकिन 18178 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 981 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. सीटेट परीक्षा के जिला कोऑर्डिनेटर व पोलस्टार स्कूल रामनगर के प्राचार्य डॉ भारती झा ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला मुख्यालय में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया था. जबकि पंडौल प्रखंड में तीन व राजनगर में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया था. बिना पूर्व अनुमति के किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया. परीक्षार्थियों की भी सघन जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने की अनुमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है