12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन से छू कर गुजर रहा करंट प्रवाहित बंच केबल, दुर्घटना की आशंका

शहर में बंच केबल को ठीक करने के दिशा में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी स्थिति ठीक नहीं है. हालात यह है कि बंच केबल जमीन से सट कर गुजर रही है.

मधुबनी. शहर में बंच केबल को ठीक करने के दिशा में लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी स्थिति ठीक नहीं है. हालात यह है कि बंच केबल जमीन से सट कर गुजर रही है. जिसमे करंट प्रवाहित हो रहा है. ऐसे में हादसों से इंकार नहीं किया जा सकता. यह समस्या सालों से है. पर बिजली विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. शहर के वाटसन स्कूल के सामने बंच केबल नीचे होने के कारण बड़े वाहन में तार सटने का डर रहता है. इसी प्रकार जगतपुर टुन्नी मिश्र टोल में तो जमीन से छूकर बंच केबल गुजर रहा है. उससे करेंट लगने की संभावना बहुत अधिक है. इसी प्रकार डीएम आवास के सामने भी बंच केबल बहुत नीचे हो गया है. बाटा चौक,नीलम टॉकीज चौक जाने वाले रास्ते में भी कई जगह बंच केबल के साथ अल्युमिनियम के तार भी बहुत नीचे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है. टुन्नी मिश्र टोल के राजीव कुमार, दीपक चंद्र कुमार ने कहा कि बंच केबल से लोगो के घर में बिजली की आपूर्ति होती है. तार बहुत नीचे हो जाने को लेकर कई बार विभाग को भी कहा गया. लेकिन तार को सही करने के लिए कोई मिस्त्री नहीं आया है. इतना ही नहीं एक ही पोल पर हाइ वोल्टेज तार ब नीचे में घरेलू उपयोग के लिए दिए जाने वाले बिजली के तार को लगाया गया है.

क्या कहते है अधिकारी

इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता मो.अरमान से जब बात किया तो उनका कहना था कि बंच केबल में लगातार बिजली प्रवाहित होने से वह लूज हो जाता है. विभाग के द्वारा बंच केबल को समय समय पर दुरुस्त किया जाता है. अगर कोई उपभोक्ता इसको लेकर शिकायत करते हैं तो उसको तत्काल सही कराने की दिशा में काम किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें