साइबर अपराधियों ने सात एटीएम में की टेपरिंग, एटीएम में खराबी
साइबर क्राइम की नजर जिले के एटीएम पर है. वे आसानी से उपभोक्ताओं के खाते से पैसे निकाल सकें इसके लिये नये नये तरीके इजाद कर रहे हैं.
मधुबनी : साइबर क्राइम की नजर जिले के एटीएम पर है. वे आसानी से उपभोक्ताओं के खाते से पैसे निकाल सकें इसके लिये नये नये तरीके इजाद कर रहे हैं. हाल ही में जिले के सात एटीएम को इन साइबर अपराधियों ने एटीएम का टेपरिंग करने की कोशिश की है. जिस कारण ये सात एटीएम खराब हो गये हैं और बैंक प्रबंधन ने इन एटीएम को बंद कर दिया है. बैंक प्रबंधन अब इन खराब एटीएम को ठीक करने में जुटा है.
बैंक प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार साईबर अपराधी एटीएम मशीन के कार्ड रीडिंग का टेंपरिंग करना शुरू कर दिया है. इससे ग्राहकों का एटीएम का क्लोनिंग करना आसान हो जाता है. और बैंक के खाता धारक जो एटीएम से रुपये की निकासी करने जाते है. वे धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं.
अब तक सात एटीएम को कर दिया खराब
जिला मुख्यालय सहित दूर दराज के एसबीआई के सात एटीएम में अपराधियों द्वारा एटीएम के कार्ड रीडर का टेंपरिंग कर खराब किया जा चुका है. चैनल मैनेजर श्री दास ने बताया कि जिला में आउट साइड एजेंसी द्वारा संचालित सात एटीएम का टेंपरिंग हो चुका है. जिसे फिलहाल बंद कर एटीएम मशीन को ही ठीक कराया जा रहा है.
टेंपरिंग किये गये एटीएम किये गये बंद
चैनल मैनेजर एसबीआई सुधीर कुमार दास ने बताया कि जिन सात एटीएम को टेंपरिंग कर खराब किया गया है. उन्हें फिलहाल बंद किया जा चुका है. यह टेंपरिंग की घटना जिला में एक फरवरी के बाद से हुई है. उन्होंने लोगों को भी सचेत करते हुए कहा कि एटीएम के कार्ड रीडर में थोड़ा भी टूटा या कुछ अलग तरह से दिखाई दे तो उसमें एटीएम कार्ड को नहीं डालें.