खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में लगी आग, दो महिला सहित 4 लोग झुलसे

अरेर थाना के नागदह गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 9:51 PM
an image

बेनीपट्टी . अरेर थाना के नागदह गांव में एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसके चपेट में आने से खाना बना रही महिला समेत चार लोग जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार नागदह गांव के वार्ड 10 के निवासी महेंद्र पासवान की पत्नी वीणा देवी (55) अपने घर में गैस सिलेंडर के माध्यम से खाना बना रहीं थीं. आशंका व्यक्त की जा रही है कि गैस सिलेंडर से चूल्हा को जोड़नेवाली पाइप लीकेज थी. जैसे ही महिला ने चूल्हे को जलाया वैसे ही आग धधकने लगी और आग की तेज होती लपटें चूल्हे से सिलेंडर तक फैल गई. देखते ही देखते आग इतनी तीव्र हो गई कि जब तक महिला संभल पातीं तब तक वह बुरी तरह झुलस गयीं. उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिये दौड़ीं उसकी 22 वर्षीया पुत्री शिवशक्ति कुमारी भी जख्मी हो गयीं. वहीं इन दोनों मां बेटी को बचाने पहुंचे जख्मी महिला वीणा देवी के 30 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व पड़ोस के 18 वर्षीय युवक अमित कुमार भी जख्मी हो गये. उधर कुछ ही देर में आग की लपटें तेज हो गयी और घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर व बर्तन समेत अन्य सामान भी जलकर राख हो गये. शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गये. स्थानीय लोगों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका. घटना में गंभीर रुप से घायल वीणा देवी समेत सभी चारों घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल मधुबनी पहुंचाया गया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है. फिलहाल वीणा देवी की स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है. अगलगी की घटना में तकरीबन एक लाख रुपये मूल्य के सामानों की क्षति होने की बात स्थानीय लोगों के द्वारा बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version