Loading election data...

12 से 25 जून तक होगी डीएलएड फेज टू की परीक्षा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित डीएलएड फेज 2 की प्रशिक्षण सत्र परीक्षा आगामी 12 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 10:32 PM

मधुबनी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा आयोजित डीएलएड फेज 2 की प्रशिक्षण सत्र परीक्षा आगामी 12 जून से 25 जून तक आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपरान्ह तक एवं द्वितीय पाली 2:00 बजे से 5:15 बजे अपरान्ह तक निर्धारित की गयी है. परीक्षा के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये है. इनमें वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू उच्च विद्यालय एवं जीएमएसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में कुल 924 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसी तरह डिप्लोमा इन एलिमेंट्री पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण सत्र 2022-24 का प्रथम वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा वर्ष 2024 के लिए जिला मुख्यालय के तीन परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित परीक्षा केंद्र पर होगा. इसके लिए वाटसन प्लस टू उच्च विद्यालय, शिवगंगा गर्ल्स प्लस टू हाई स्कूल एवं जीएमएसएस प्लस टू हाई स्कूल परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें 1053 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version