करही शाखा डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन

प्रखंड के नगवास पंचायत के करही गांव स्थित डाकघर शाखा परिसर में मंगलवार को डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में डाक चौपाल का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 8:41 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के नगवास पंचायत के करही गांव स्थित डाकघर शाखा परिसर में मंगलवार को डाक निरीक्षक मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में डाक चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों को भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इस दौरान डाक निरीक्षक ने सुकन्या समृधि योजना, आरडी खाता, बचत खाता एवं डाक जीवन बीमा सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि ये सभी योजनाएं आमजनों के बेहतरी के लिये संचालित है. डाक विभाग द्वारा इसे जन-जन से जोड़े जाने का लक्ष्य है. इसी को देखते हुए आमजनों में जागरूकता लाने के लिये डाक चौपाल का आयोजन कर लोगों से योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया जा रहा है. मौके पर डाक कर्मचारी रमेश प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, सज्जन कर्ण, विनयकांत झा, आनंद मोहन, कन्हैया झा, मनीष कुमार, दयाल शरण व डाक भगवान झा, कामेश्वर प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता अवधेश साफी, लक्ष्मण कुमसर सिंह, ललिन्द्र सिंह, मनोज सिंह, ऋतुराज सिंह, वकील मेहता, राम सिंह व भरत सिंह समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version