खजौली . प्रखंड क्षेत्र के 14 पंचायत सुक्की, महुआ एकडारा, भकुआ, चतरा गोबरौरा उत्तरी आदि में सोमवार की सुबह में भीषण आंधी तूफान आने से दर्जनों घर का एस्बेस्टस चकनाचूर हो गया. साथ ही फूस के घर का छप्पड़ उड़ गया. आंधी तूफान से किसानों को आम की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह ने सरकार से किसानों व पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की है. इस भीषण आपदा को लेकर सुक्की पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह, महुआ एकडारा पंचायत के मुखिया छठु पासवान सहित अन्य पंचायतों के मुखिया पंचायत का भ्रमण कर क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवार की लिस्ट तैयार कर बीडीओ व सीओ को अवगत कराकर मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है