किराना दुकान में लगी आग, करीब 10 लाख की क्षति

मनपौर पंचायत के दुर्गौली गांव में बीते मंगलवार की रात किराना दुकान में आग लग गई. इसमें करीब दस लाख रुपये की क्षति होने की बात बताई जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:54 PM

बेनीपट्टी . मनपौर पंचायत के दुर्गौली गांव में बीते मंगलवार की रात किराना दुकान में आग लग गई. इसमें करीब दस लाख रुपये की क्षति होने की बात बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार दुरगौली गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पास राजेश कुमार यादव के जेनरल स्टोर्स नामक दुकान में आग लग गई. जिसमें नकदी सहित लाखों रुपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. इस संबंध में अग्निपीड़ित दुकानदार ने बताया कि अगलगी की इस घटना में उनकी दुकान के गल्ला में रखे 30 से 40 हजार रुपये नकदी, फ्रिज, प्रिंटर, लैपटॉप, कॉस्मेटिक का विभिन्न सामान, चॉकलेट, बिस्किट समेत तकरीबन 10 लाख रुपये मूल्य का विभिन्न सामान जलकर खाक हो गया. उन्होंने बताया कि वे रोजाना की तरह मंगलवार की रात भी करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गये. मंगलवार की रात के करीब साढ़े 3 बजे के आस-पास स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गई है. जिसके बाद वे अपनी दुकान के पास पहुंचे तो देखा कि उनकी दुकान जल रही थी. इसके बाद अग्निशमन केंद्र को सूचना दी गई और आस-पड़ोस के लोग आग बुझाने में जुट गये. जब तक अग्निशमन वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा सभी सामान नष्ट हो गया. पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाना, अग्निशमन विभाग व अंचल प्रशासन को बुधवार को आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version