Madhubani News : गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में नृत्य प्रस्तुत करने वाले कलाकार सम्मानित
स्थानीय होटल में कलाकार आयुषी कुमारी, साक्षी प्रिया, कुमारी पूर्णिमा, मुस्कान कुमारी, सृष्टि राज, पलक प्रिया, साक्षी कुमारी, छवि कुमारी, चांदनी कुमारी को सम्मानित किया गया.
मधुबनी. गणतंत्र दिवस पर नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर जिला के कलाकारों द्वारा झिझिया नृत्य प्रस्तुत करने व जिला का मान बढ़ाने के लिए गुरुवार को स्थानीय होटल में कलाकार आयुषी कुमारी, साक्षी प्रिया, कुमारी पूर्णिमा, मुस्कान कुमारी, सृष्टि राज, पलक प्रिया, साक्षी कुमारी, छवि कुमारी, चांदनी कुमारी को सम्मानित किया गया. समाजसेवी काजोल पूर्वे के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ ने झिझिया नृत्य के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर झिझिया नृत्य में शामिल जिले की कलाकार छात्राएं बधाई की पात्र है. उन्होंने पूरे देश के सामने अपनी बेहतरीन प्रदर्शन से जिले का मान बढ़ाया है. क्रिब्स अस्पताल के निदेशक एम नियाजी ने कहा कि 26 जनवरी को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर स्कूल की छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय है. इन कलाकारों को सम्मानित कर समाजसेवी काजल पूर्वे एवं रीना सर्राफ ने उदाहरण प्रस्तुत किया है. कार्यक्रम में प्रतिभागी कलाकारों को पाग, चादर, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मंच संचालन नीतीश मिश्रा ने किया. मौके पर समाजसेवी प्रह्लाद पूर्वे, इंद्र भूषण रमन बमबम, अरविंद यादव, सुरेश साह, रामप्रताप साह, सविता महासेठ, रजनी महासेठ, आरती झा, वीणा कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है