30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ ही तटबंध पर खतरा मंडराया

जलस्तर वृद्धि के साथ ही नदी के पूर्वी तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है. तटबंध के अंदर एवं किनारे में बसे गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.

बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट के निकट से गुजरने वाली कमला बलान एवं सोनी नदी के जलस्तर में मंगलवार दोपहर बाद से भारी वृद्धि हुई है. जलस्तर वृद्धि के साथ ही नदी के पूर्वी तटबंध पर खतरा मंडराने लगा है. तटबंध के अंदर एवं किनारे में बसे गांव के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है. बता दें कि जलस्तर में वृद्धि के साथ कमला बलान नदी के पूर्वी तटबंध सतघरा मुसहरी के निकट बिंदु संख्या 28 पर खतरा मंडराने लगा है. जबकि यह बिंदु पूर्व से संवेदनशील माना जाता रहा है. इस स्थान पर पानी का बहाव पश्चिम से पूर्व की ओर होते सीधे तटबंध के किनारे ठोकर मारता है. जिस कारण यहां खतरा उत्पन्न रहता है. हालांकि बाढ नियंत्रण विभाग पूरी तरह सतर्क है. बाढ प्रमंडल झंझारपुर एक के एसडीओ आशीष सिंह ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है. बाढ़ की निगरानी के लिए मजदूर को लगा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें