दशरथ बेयार प्रियदर्शी बने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व राजदेव प्रसाद महासचिव
अनुमंडल अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शाम में निकले मतगणना परिणाम में दशरथ बेयार प्रियदर्शी अध्यक्ष एवं राजदेव प्रसाद महासचिव निर्वाचित घोषित किये गये.
बेनीपट्टी . व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को अनुमंडल अधिवक्ता संघ का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. शाम में निकले मतगणना परिणाम में दशरथ बेयार प्रियदर्शी अध्यक्ष एवं राजदेव प्रसाद महासचिव निर्वाचित घोषित किये गये. अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष रमेश कुमार मेहता, दशरथ बेयार प्रियदर्शी, कुलानंद मिश्र व सुरेंद्र राय शामिल थे. रमेश कुमार मेहता को 34, दशरथ बेयार प्रियदर्शी को 54, कुलानंद मिश्र को 27 व सुरेंद्र राय को 6 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार दशरथ बेयार प्रियदर्शी ने निवर्तमान अध्यक्ष रमेश कुमार मेहता को 20 मत से पराजित कर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित हुए. अध्यक्ष पद के लिए कुल 121 मत डाले गये. वहीं महासचिव पद के लिये दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जिसमें राजदेव प्रसाद एवं आदित्य कुमार चौधरी शामिल थे. राजदेव प्रसाद को जहां 76 मत प्राप्त हुए वहीं आदित्य कुमार चौधरी को 43 मतों से ही संतोष करना पड़ा. 2 वोट रद्द घोषित किये गये. इस प्रकार राजदेव प्रसाद ने आदित्य कुमार चौधरी को 43 मत से अंतर पराजित कर अनुमंडल अधिवक्ता संघ के सचिव निर्वाचित हुए. सचिव पद के लिये भी कुल 121 मत डाले गये. वहीं अनुमंडल अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष पद के लिये प्रणव कुमार, संयुक्त सचिव पद के लिए सरोज झा, सहायक सचिव पद के लिए बाबू साहब पासवान व कोषाध्यक्ष पद के लिये रामसुंदर चौधरी एवं कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अरविंद कुमार, विजय कुमार यादव, पंकज पासवान, आनंद कुमार पासवान, पवन राय, राजा रंजन व प्रमोद कुमार साह पहले ही निर्वाचित हो चुके थे. इस चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता रामप्रबोध सिंह बनाये गये थे. मतगणना की घोषणा होते ही विजयी प्रत्याशियों को उनके समर्थकों ने अब्बीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी व माल्यार्पण कर सम्मानित भी किया. जीत घोषणा के बाद अध्यक्ष व महासचिव समेत अन्य निर्वाचित सदस्यों ने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि अधिवक्ताओं ने हम सभी को जो जिम्मेवारी सौंपी है, हमलोग सभी अधिवक्ताओं के विश्वास की कसौटी पर बिना किसी भेदभाव के पूरी निष्पक्षता के साथ खड़े उतरने का प्रयास करेंगे. अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिये सदैव तत्पर रहेंगे. मौके पर अधिवक्ता महेंद्र नारायण राय, आनंद कुमार, ओम झा, भरोसी झा, प्रीतम यादव, निवर्तमान महासचिव ईश्वरचंद्र झा, सुशील श्रीवास्तव, परमेश्वर यादव, राजेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य अधिवक्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है