13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. 30 तक निजी विद्यालयों के बच्चों का डाटा ई शिक्षाकोष पोर्टल पर करना होगा अपलोड

सभी स्कूलों को 30 अक्टूबर तक ई शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की डाटा प्रविष्टि करने को कहा गया है. बच्चों की डाटा इंट्री नहीं करने वाले स्कूलों का डायस कोड एवं प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित करने का अल्टीमेटम विभाग द्वारा दी गयी.

Madhubani News. मधुबनी. ई शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की डाटा प्रविष्टि एवं ज्ञानदीप पोर्टल पर इंटेक कैपिसिटी भरने के लिए जिले के सभी निजी विद्यालयों के संचालक व प्राचार्य की समीक्षा बैठक सेंट्रल पब्लिक स्कूल सप्ता के परिसर में हुई. जिसमें सभी स्कूलों को 30 अक्टूबर तक ई शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की डाटा प्रविष्टि करने को कहा गया है. बच्चों की डाटा इंट्री नहीं करने वाले स्कूलों का डायस कोड एवं प्रस्वीकृति रद्द करने के लिए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित करने का अल्टीमेटम विभाग द्वारा दी गयी. साथ ही ज्ञानदीप पोर्टल पर इंटेक कैपिसिटी नहीं अंकित करने वाले स्कूल को भी शीघ्र उसे अंकित करने को कहा गया है. ज्ञातव्य हो कि सत्र 2024-25 में आरटीई के बच्चों का नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बावजूद 87 प्रस्वीकृत विद्यालयों ने पोर्टल पर इंटेक कैपिसिटी नहीं अंकित किया है. जो चिंताजनक है. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद झा व उपाध्यक्ष बह्मदेव यादव ने विद्यालय का पक्ष रखते हुए आरटीई का इस वर्ष तक कुल बकाये राशि का भुगतना करने की मांग की. विभाग की तरफ से नवंबर में प्रतिपूर्ति का आश्वासन दिया गया. साथ ही एसोसिएशन के अध्यक्ष देवानंद झा व उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि निजी विद्यालय के अधिकांश बच्चों का आधार प्रवृष्टि कर दी गयी है. एक साथ सभी सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों की इंट्री ई शिक्षाकोष पोर्टल पर किया जाता तो इस तरह की समस्या नहीं होती. आरटीई के संभाग प्रभारी रीना कुमारी ने इंटेक कैपेसिटी नहीं अंकित करने वाले विद्यालय पर चिंता प्रकट करते हुए खेद प्रकट किया और कहा कि इंटेक कैपेसिटी नहीं रहने के चलते 87 विद्यालय में बच्चों का आवंटन नहीं हो सका है. बैठक में नीरज झा, विनोद कर्ण, विकास राय, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप कुमार यादव, पवन महतो, मनोज कुमार महतो, शैलेन्द्र झा, राजेश कर्ण, अशोक सिंह, अतुल कुमार झा, दिलीप कुमार झा सहित एक सौ से अधिक निजी विद्यालयों के संचालक ने बैठक में भाग लिया. एमआईएस संभाग प्रभारी खुर्शीद आलम व डाटा प्रमुख समग्र शिक्षा विवेक कुमार ने ई शिक्षाकोष पोर्टल को लेकर संचालकों को प्रशिक्षण दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें