आरके कॉलेज में स्नातकोत्तर आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित
शहर के आरके कॉलेज में स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 व 2023-25 के छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है.
मधुबनी. शहर के आरके कॉलेज में स्नातकोत्तर सत्र 2022-24 व 2023-25 के छात्र-छात्राओं की आंतरिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. वहीं पीजी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 26 और 27 जुलाई को होगी. जबकि द्वितीय आंतरिक परीक्षा एक अगस्त को आयोजित की जाएगी. इसी क्रम में पीजी द्वितीय सेमेस्टर की प्रथम आंतरिक परीक्षा 29, 30 और 31 जुलाई को होगी. द्वितीय आंतरिक परीक्षा 2, 3 और 5 अगस्त को होगी. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मंडल ने सख्त निर्देश दिया है कि सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है. निर्धारित ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. छात्रों को परीक्षा के समय अपना पूर्व में निर्गत विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र व नामांकन रशीद लाना अनिवार्य होगा. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने बताया कहा है कि बुधवार को हुए स्नातक द्वितीय सेमेस्टर के प्रायोगिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं को बिना ड्रेस में महाविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया. उनको सख्त निदेश दिया गया है कि जब प्रायोगिक परीक्षा की दूसरी तिथि निकलेगी उसमें वे ड्रेस में ही उपस्थित हों. अन्यथा उन्हें फिर से परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने छात्रों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर समय पर उपस्थित रहें. इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों के ज्ञान और समझ का आकलन किया जाएगा. जो उनके अंतिम परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मौके पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मो. मरगुब आलम, परीक्षा नियंत्रक मो. रैयाज अंसारी, उप परीक्षा नियंत्रक डॉ. नीरज कुमार, डॉ. गोपाल कुमार भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है