डीडीसी ने मनरेगा से संचालित योजनाओं की जांच
डीडीसी दीपेश कुमार ने बुधवार को मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जांच की. जांच के दौरान डीडीसी ने परौल पंचायत में डब्लूपीयू का निरीक्षण किया.
बेनीपट्टी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में डीडीसी दीपेश कुमार ने बुधवार को मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं की जांच की. जांच के दौरान डीडीसी ने परौल पंचायत में डब्लूपीयू का निरीक्षण किया. निर्माण में जमीन से संबंधित आ रही समस्याओं के निदान के लिये पंचायत सचिव को सीओ से बात कर समस्या दूर करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने परौल पंचायत स्थित उच्च विद्यालय परिसर में मनरेगा के तहत बनने वाले खेल मैदान का जायजा लिया. उन्होंने कपसिया एवं बसैठ पंचायत में मनरेगा योजना से बन रहे अमृत सरोवर का अवलोकन किया. इस दौरान मनरेगा डीपीओ, पीओ, एइ, जेइ व पीआरएस को कई आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद डीडीसी ने बताया कि जहां कहीं भी त्रुटियां पायी गई है वहां सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को दिए गये हैं. मौके पर डीआरडीए के निदेशक, मनरेगा डीपीओ अशोक कुमार राय, एइ विनोद कुमार सिंह, पीओ जितेंद्र कुमार, जेइ रंजय कुमार, पीआरएस बालकृष्ण झा व स्वच्छता समन्वयक बीसी त्रिलोक झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है