28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी- पटना इंटरसिटी ट्रेन से कट कर बुजुर्ग की मौत

थाना क्षेत्र के नेमुआ हाल्ट पर दानापुर इंटर सिटी 3211 नंबर ट्रेन जो जोगबनी से पटना जा रही थी.

लखनौर . थाना क्षेत्र के नेमुआ हाल्ट पर दानापुर इंटर सिटी 3211 नंबर ट्रेन जो जोगबनी से पटना जा रही थी. नेमुआ हाल्ट पार करतें समय एक वृद्ध की मौत हो गई. बतादें की स्थानीय लोगों ने हाल्ट के इंचार्ज को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही इंचार्ज ने रेल प्रशासन को सूचना दिया. आसपास के गांव में धटना की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोग शव को देखकर पहचान नहीं पा रहे थे. झंझापुर रेलवे के ऑउट पोस्ट इंचार्ज अरबिन्द कुमार ने बताया कि एक पदाधिकारी को भेज दिया गया है. जहां जानकारी लें रहे रेल पुलिस पदाधिकारी विकास कुमार यादव ने कहा कि लाश लोकल पुलिस के क्षेत्र में मिली है. लोकल पुलिस लाश को ले जाने की तैयारी कर रही है. घटना के विषय में स्थानीय लोगों का कहना है यह वृद्ध रेल की पटरी पार कर रहा था. लोगों ने शोर मचा कर अगाह भी किया. लेकिन अनसुनी कर रेल लाइन पार करने लगा. तब ट्रेन रौंदती हुई चली गई. थानाघ्यक्ष रेणु कुमारी ने कहा कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. लाश की पहचान नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें