एनएच पर संदेहास्पद स्थिति में मिला शव
थाना क्षेत्र के पुरवारी टोल के निकट एन एच 27 पर रविवार सुबह एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई.
फुलपरास . थाना क्षेत्र के पुरवारी टोल के निकट एन एच 27 पर रविवार सुबह एक युवक के शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को देखते ही लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस को सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह व दलबल के साथ पहुंच गए. पुलिस जांच में जुट गयी. जिसके बाद शव की पहचान खुटौना थाना क्षेत्र के एकहत्था गांव का 40 वर्षीय रिजवान अहमद के रुप में की गयी. जानकारी के अनुसार रिजवान मिजोरम आइजॉल से किशनगंज के रास्ते बस से फुलपरास आ रहा था. फुलपरास बस पड़ाव से एक किलोमीटर पहले उसका शव सड़क किनारे मिला. शव मिलने के बाद लोग कइ प्रकार की आशंका जता रहे हैं. परिजन ने बताया कि आइजॉल से किशनगंज पहुंच कर फुलपरास के लिए बस पकड़ कर आ रहा था. उसके परिजन ने अभी मौत किस तरह हुई है उस पर कुछ भी बताने से इंकार करते हुए कहा कि युवक के चेहरा पर चोट का निशान है. वहीं थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्य द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नही दिया है. उसके आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा. वैसे मौत का कारण पोस्टमार्टम होने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है