शीशम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

थाना क्षेत्र के धर्मडीहा लकसेना नहर किनारे शीशम के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:14 AM

फुलपरास .थाना क्षेत्र के धर्मडीहा लकसेना नहर किनारे शीशम के पेड़ से लटकता एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान घोघरडीहा थाना क्षेत्र के मैंनही निवासी सागर कुमार सिंह 22 वर्ष के रूप में हुई. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. परिजनों को सूचना देते हुए शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया. पुलिस घटना स्थल से मृतक का बैग भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. मैनही ग्रामीण सूत्रों के अनुसार लड़का का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था. दरभंगा से मृतक सागर का इलाज चल रहा था. पिछले पांच दिनों से घर से फरार है. परिजनों का फोन भी रिसीव नहीं कर रहा था. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस हरेक बिंदु पर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version