बछराजा नदी के पुल के नीचे से एक युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
दामोदरपुर गांव स्थित बछराजा नदी पर बने पूल के नीचे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है.
बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव स्थित बछराजा नदी पर बने पूल के नीचे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक की पहचान दामोदरपुर गांव निवासी हर्ष नारायण झा इर्फ़ हरखू झा के पुत्र मुन्ना कुमार झा (23 ) के रूप में की गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की बुरी तरह से मारपीट कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी और शव को पुल से नीचे रखकर फरार हो गया. युवक शव के पास खून बहा था. जिससे युवक की निर्मम हत्या कर दिये जाने की आशंका स्थानीय लोगों के द्वारा की जा रही है. मृतक के कान से भी खून निकलने का निशान था. मृतक स्वयं का एक ऑटो व एक अन्य चार चक्का वाहन रखकर उसका परिचालन कर परिवार का गुजर बसर करता था. वहीं मृतक के पिता भी एक ऑटो रखकर किराया पर चलाते थे. जानकारी के अनुसार मुन्ना गुरुवार की शाम अपने एक वाहन के साथ किराया कमाकर घर वापस लौटा था. उसके लौटने के बाद एक युवक लाल रंग के हीरो स्प्लेंडर से मृतक के घर पहुंचा और मृतक को अपने साथ लेकर वहां से निकला था. स्थानीय लोगों की मानें तो उस स्प्लेंडर बाइक वाले युवक के साथ मृतक को रात के करीब 9 बजे तक दामोदरपुर पुल के एक किनारे में खड़े होकर बातचीत करते देखा गया. उसके कुछ ही देर बाद रात के करीब 10.30 बजे के आस-पास उसी युवक के साथ मृतक को दामोदरपुर गांव के हजमा चौक स्थित यात्री शेड में बैठकर नाश्ता करते भी ग्रामीणों ने देखने की बातें बतायी है. इसके बाद शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे पुल के नीचे से उसका शव बरामद हुआ. गुरुवार की रात जब मृतक वापस अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था. आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम इधर, शुक्रवार की सुबह पुल के नीचे से युवक का शव बरामद होते ही दामोदरपुर गांव के लोग काफी आक्रोशित हो गये और सुबह करीब 7 बजे के आस-पास बांस-बल्ला से घेरकर बनकट्टा-नरसाम (बिस्फी) पथ को दामोदरपुर पुल के समीप और बेनीपट्टी-पुपरी (सीतामढ़ी) पथ को बनकट्टा चौक के समीप जाम कर दिया और घटना के विरोध में नारेबाजी करने लगे. आक्रोशित लोग मौके पर डीएम-एसपी को बुलाने और इस जघन्य हत्याकांड में शामिल हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों का कहना था कि दामोदरपुर सहित इसके आसपास के गांवों में इससे पहले इस तरह की घटना देखने के लिए नहीं मिली थी. मौके पर कैंप कर रहे बेनीपट्टी के एसडीपीओ दिवेश, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीडीओ डॉ. रवि रंजन, थानाध्यक्ष गौतम कुमार व एसआइ जुली कुमारी आदि ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया विनय कुमार झा, सरपंच संतोष कुमार झा व अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आक्रोशित लोगों से वार्ता कर करीब 6 घंटे के बाद दोपहर 12 बजे बनकट्टा चौक का सड़क जाम समाप्त कराया और 7 घंटे के बाद दामोदरपुर पुल का सड़क जाम समाप्त कराया जा सका. एफएसएल एवं टेक्निकल सेल की टीम पहुंची दामोदरपुर पुल का जाम समाप्त होने से पूर्व स्थानीय पुलिस ने शव बरामदगी स्थल पर मुजफ्फरपुर से एफएसएल एवं टेक्निकल सेल की टीम बुलाकर आवश्यक जांच कराई. इसके बाद पुलिस ने शव को पुल के नीचे से उठाकर अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मृतक कुल 3 भाइयों में सबसे बड़ा था. शव बरामदगी के बाद मृतक के पिता एवं मां मीनू देवी समेत सभी परिजन दहाड़े मारकर रो रहे थे. मृतक की मां बारंबार बेहोश हो जा रहीं थीं, जिन्हें परिवार परोस महिलाएं संभालने में जुटीं थीं. इस बाबत एसडीपीओ दिवेश ने बताया कि इस घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस एफएसएल व टेक्निकल सेल से भी बारीकी से जांच कराई जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी कई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकेगी. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है