मधेपुर. प्रखंड के भेजा थाना क्षेत्र के मेहसा गांव निवासी चंद्रशेखर आजाद उर्फ शेखर यादव ने गुरुवार को भेजा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मधेपुर थाना क्षेत्र के पचमनिया गांव निवासी मो. ललू, बोचही पुनर्वास गांव निवासी मो कादिर सहित अन्य दस से 15 अज्ञात लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि वह किसी कार्य से बुधवार को मधेपुर आया था. फिर वहां से देर शाम सुपौल वापस हुआ. इसी दौरान सरौनी पुनर्वास के समीप दो बाइक पर सवार नामजद सहित 6 लोगों ने ओवरटेक कर मुझे रोकना चाहा. लेकिन तेजी से भागने में मैं सफल रहा. इन लोगों ने मोबाइल से दूसरे टीम के लोगों को सूचना दिया. फिर तरडीहा के निकट हरबे हथियार के साथ कुछ लोग रोड पर लकड़ी का सील रखकर रोड को जाम कर मुझे रोक दिया. पीछे से नामजद बाइक सवार भी आ गये. जिसमें से एक नामजद मेरे गाड़ी के आगे से पिस्तौल से गोली चलाया. जबकि दूसरा नामजद पीछे से गोली चलाया. गोली मेरे गाड़ी के शीशा और पीछे के बैक लाइट में लगी. इन लोगों ने मुझे गाड़ी से खींचकर बाहर निकाला. इस दौरान मेरे गले का सोने का चेन छीन लिया. मेरे गाड़ी पर मेरे साथ बैठा बिरेंद्र कुमार मंडल के थैला में रखा एक लाख रुपया भी छीन लिया. प्राथमिकी में कहा है कि इन लोगो का एक ग्रुप है. जो रगंदारी वसूल करता है. इससे पूर्व भी मेरे उपर जानलेवा हमला हुआ था. विदित हो कि वादी महपतियां पंचायत के मुखिया पति है. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है