उपभोक्ता के साथ मारपीट मामले में डीलर पुत्र गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के पहरा गांव में उपभोक्ता के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डीलर पुत्र दीपक गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 10:15 PM

हरलाखी . थाना क्षेत्र के पहरा गांव में उपभोक्ता के साथ मारपीट कर घायल करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी डीलर पुत्र दीपक गोसाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना को लेकर पहरा गांव निवासी 70 वर्षीय मैनेजर गोसाई ने गांव के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता शिवधारी गोसाई सहित उसके दोनों पुत्र के विरुद्ध मारपीट करने सहित कई आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार वह अपने डीलर के यहां राशन सामग्री लेने गए हुए थे. जहां उन्होंने पिछले महीने का बकाया राशन देने की बात कही. इसी बात पर डीलर पुत्र दीपक कुमार गोसाई ने गाली गलौज देते हुए नारियल की रस्सी गले मे फंसाकर घसीट दिया. फिर लोहे के रॉड से सिर फोड़ दिया. इसी क्रम में डीलर के दूसरे पुत्र पवन गोसाई ने भी डीलर के कहने पर मारपीट किया और जेब से पैसे भी छीन ली. मारपीट की घटना देख किसी ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया. जहां पुलिस को आते देख सभी आरोपी भाग गये. जख्मी का ईलाज सीएचसी उमगांव में कराया गया. थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने कहा कि कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version