तालाब में डूबने से बालक की मौत

स्थानीय थाना के कटैया गांव में गुरुवार को मंदिर नामक तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कटैया गांव निवासी अजय सहनी के पुत्र दिव्यांशु कुमार 3 वर्ष के रूप में की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:18 PM
an image

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के कटैया गांव में गुरुवार को मंदिर नामक तालाब में डूबने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कटैया गांव निवासी अजय सहनी के पुत्र दिव्यांशु कुमार 3 वर्ष के रूप में की गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने घर से निकलकर मंदिर तालाब के किनारे खेल रहा था. इस क्रम में अचानक उसका पांव फिसल जाने के कारण तालाब के गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. काफी समय बीतने के बाद भी जब मृतक घर नहीं पहुंचा और तालाब के किनारे के पास भी नहीं दिखा तो परिजनों को चिंता हुई. चारों ओर उसकी खोजबीन शुरू की. इसी क्रम में उसका शव तालाब के एक किनारे पानी से तैरते हुए दिखा तो परिजनों द्वारा उसे तालाब के पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिये बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. बताया जा रहा है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा था. घटना के बाद आस-पास में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version