मधुबनी. बालिका गृह में आश्रित 16 वर्षीय बालिका का बीते शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आशीष प्रकाश अमन ने बताया 16 वर्षीय स्पेशल चाइल्ड ( मिर्गी, मानसिक रोग से ग्रस्त बालिका) जो वर्ष 2023 से बालिका गृह में रह रही थी. उसकी मौत बीते शुक्रवार की रात सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. स्पेशल चाइल्ड बालिका के माता-पिता इस दुनिया में नहीं है. उसके भाई बहनों ने पिछले वर्ष बालिका गृह में उसे भर्ती कर दिया था. उसके बाद से वह बालिका गृह में रह रही थी. इस बीच वह कई बार बीमार पड़ी. जिसका इलाज सदर अस्पताल में हुआ. शुक्रवार की सुबह उसकी तबीयत खराब होने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लगभग 1:30 बजे रात में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा कि बच्ची की मौत के बाद उसके भाई जो लुधियाना एवं बहन जो दक्षिण के राज्य में हैं, वहां से संपर्क कर डेड बॉडी लेने का आग्रह विभाग द्वारा किया गया. परिजनों ने डेड बॉडी लेने से भी इंकार कर दिया. बाल संरक्षण इकाई द्वारा हिन्दू रीति रिवाज से शनिवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है