Madhubani News. अनुमंडलीय अस्पताल में एक नवजात की मौत, लापरवाही का आरोप
अनुमंडल अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. खिरहर थाना के सोनइ गांव निवासी विजेंद्र कामत की पत्नी पूनम देवी प्रसव कराने शुक्रवार की सुबह परिजनों के साथ बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हुई थी.
Madhubani News. बेनीपट्टी. अनुमंडल अस्पताल में एक नवजात शिशु की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार खिरहर थाना के सोनइ गांव निवासी विजेंद्र कामत की पत्नी पूनम देवी प्रसव कराने शुक्रवार की सुबह परिजनों के साथ बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती हुई थी. भर्ती होने के बाद प्रसव पीड़िता को स्लाइन चढ़ाया गया. उसके करीब दो घंटे बाद प्रसूता ने एक बच्चे को जन्म दीं. जहां लेबर रूम में तैनात जीएनएम द्वारा मृत बच्चा जन्म लिये जाने की बात परिजनों को बतायी. जिसके बाद परिजन दहाड़े मार मार कर रोने बिलखने लगे. हंगामा शुरू कर दिया. महिला के ससुर राम चरितर कामत ने स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत होने का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि इसी अस्पताल में तीन चार दिन पहले उनकी पुत्रवधू की जांच करवाया गया था, उस समय जांच में बच्चा सकुशल बताया गया था. शुक्रवार की सुबह भर्ती होने के बाद तक भी बच्चा ठीक होने की बात कही जा रही थी. वहीं परिजनों का आक्रोश बढ़ते देख अस्पताल की एक जीएनएम द्वारा यह परिजनों को कहा गया कि बच्चा पांच दिन पहले से मरा हुआ था. उन्होंने कहा कि अगर बच्चा मरा हुआ था तो उनकी पुत्रवधू को भर्ती क्यों किया गया. रेफर क्यों नहीं किया गया. शुक्रवार को ओपीडी में नियुक्त चिकित्सक डा. अमित कुमार साह ने बताया कि वे खुद बार बार जाकर मरीज को देख रहे थे और प्रसव के दौरान नवजात के शरीर में कोई गतिविधि नहीं देखी. इस संबंध में अस्पताल के उपाधीक्षक डा. सुशील कुमार से संपर्क स्थापित नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष प्राप्त नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है