15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताड़ के पेड़ से गिरे जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

अरेर थाना के जमुआरी गांव में पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान एक व्यक्ति नीचे गिर गया.

बेनीपट्टी. अरेर थाना के जमुआरी गांव में पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान एक व्यक्ति नीचे गिर गया. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया. जहां डीएमसीएच दरभंगा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान अरेर थाना के परौल पंचायत के एकतारा गांव निवासी अशोक महतो के रूप में की गई. घटना बीते मंगलवार की शाम एकतारा गांव से सटे जमुआरी गांव के पास हुई. जहां मृतक पेड़ से ताड़ी उतारने पहुंचा था. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी, दो नाबालिग पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गया है. मौत के बाद मृतक का शव उसके घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. परिजन दहाड़े मारकर रोने विलखने लगी. आस-पास में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं परिवार के एक मात्र रहे कमाऊ सदस्य की असमय मौत होने से उसके परिवार का भरण-पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें