Madhubani News : ई-रिक्शा की ठोकर से सड़क पर टहल रहे वृद्ध की मौत

वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 10:59 PM

जयनगर. सड़क पर टहलने के दौरान शनिवार की देर शाम एक वृद्ध व्यक्ति को तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक फरार हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया. मृतक सीता राम सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार के लिखित आवेदन पर देवधा थाना पुलिस ने आटो चालक जयनगर थाना क्षेत्र के उछाल निवासी बबलू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. देवधा थाना के एसआइ नीरज कुमार ने कहा कि शनिवार की देर शाम देवधा थाना क्षेत्र अंतर्गत 80 वर्षीय असराही निवासी सीता राम सिंह रोज की तरह टहलने के लिए चौक की तरफ गये थे. इसी दौरान वे मिल चौक पहुंचे की जयनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ने का भी प्रयास किया, चालक भाग गया. मामले में देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती ने मौत की पुष्टि कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version