Loading election data...

निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, प्राथमिकी दर्ज

मौत मामले को लेकर परिजनों ने जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:59 PM

जयनगर . जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित एक निजी पोली क्लिनिक में प्रसव कराने पहुंची जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. मौत मामले को लेकर परिजनों ने जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अंकुर कुमार ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मौत को लेकर बाबूबरही थाना क्षेत्र निवासी विक्रम कुमार साह ने एक निजी पोली क्लिनिक के मालिक सुजीत कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में जयनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया हैं. पीड़ित विक्रम कुमार साह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बीते चार दिन पूर्व पत्नी ओकिला देवी को प्रसव के लिए जयनगर के पटना गद्दी चौक के समीप एक निजी पोली क्लिनिक में भर्ती कराया था. जहां प्रसव होने के बाद बच्चा की मृत्यु हो गई. दो दिन बाद क्लिनिक के संचालक सुजीत कुमार ने प्रसूता की हालत नाजुक देखते हुए दरभंगा रेफर कर दिया. जहां इलाजरत रहने के दौरान ही प्रसूता की मौत हो गई. ज्ञात हो कि सीमावर्ती क्षेत्र जयनगर के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन अवैध रूप से नर्सिंग होम खोला जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के मापदंड की परवाह किए बिना दलाल के माध्यम से नर्सिंग होम पर प्रसव कराया जाता है. जहां न तो चिकित्सक और न डिग्री प्राप्त कंपाउंडर होते हैं. बीते दो महीनों के दौरान चौथी घटना सामने आया है. इससे पूर्व भी महिला की मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा हंगामा किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version