नदियों के जलस्तर में आई कमी
भूतही बलान एवं तिलयुगा नदी के जलस्तर में सोमवार को कमी आने लगी है.
मधेपुर . भूतही बलान एवं तिलयुगा नदी के जलस्तर में सोमवार को कमी आने लगी है. नदी के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ प्रभालित गांव के लोगो को राहत मिलने लगी है. हालांकि बाद का पानी अभी भी विशननपुर, श्रीपुर, जानकीनगर, द्वालख सहित दर्जनों गांवों के बधारो एवं निचले इलाकों में फैला हुआ है. बाढ़ प्रभावित गांवों के कई सड़कों पर अभी भी बाढ़ का पानी बह रहा है. आवागमन की सुविधा अभी भी कठिन बनी हुई है. बाढ़ प्रभावित गांव के लोगो को आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र सहारा बना हुआ है. कोसी नदी के जलस्तर में भी लगातार कमी आ रही है. कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने से बाढ़ प्रभावित गांव के लोगो को थोड़ी राहत मिली है. हालांकि गढ़गांव पंचायत के गढ़गांव, भवानीपुर, बक्सा, मैनाही, परियाजी गांव के निचले इलाकों में अभी भी बाढ़ का पानी फैला हुआ है. नदी के जलस्तर में कमी आने से लोगो को कटाव का भय सताने लगा है.इन गांव के नदी किनारे बसे कई परिवार के लोगो ने बताया कि नदी के कटाव का डर हमेशा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है