छपरा में दो अधिवक्ताओं की हत्या को ले किया विरोध प्रदर्शन

छपरा व्यवहार न्यायालय के दो अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में बिहार बार काउसिंल के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय मधुबनी में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:28 PM

मधुबनी . छपरा व्यवहार न्यायालय के दो अधिवक्ताओं की हत्या के विरोध में बिहार बार काउसिंल के आह्वान पर व्यवहार न्यायालय मधुबनी में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. वहीं अधिवक्ताओं ने काला बिल्ला लगा कर न्यायिक कार्य में भाग लिया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फास्ट ट्रायल के तहत सजा दिलाने की मांग की. वरीय अधिवक्ता हरेंद्र किशोर उर्फ गुलाब बाबू ने कहा कि 12 जून को छपरा के अधिवक्ता रामअयोध्या यादव एवं उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में काला बिल्ला लगा कर कार्य रहे हैं.

डीएम को ज्ञापन दे सरकार से की सुरक्षा की मांग

जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवनाथ चौधरी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने डीएम को ज्ञापन सौपा. जिसमें सरकार से अधिवक्ता के हत्यारे पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने, मृत अधिवक्ताओं के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने एवं अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू करने की मांग की गयी है. प्रदर्शन करने वालों में वसंत चौधरी, नरेश भारती, राजेंद्र प्रसाद यादव, विद्या नारायण, अमित कुमार, सीतेश कुमार झा, रत्नेश्वर यादव, अतुल कुमार झा सहित कई अधिवक्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version