वाहन मालिक के दरवाजे पर शव रख परिजनों ने किया प्रदर्शन

ललमनियां थाना क्षेत्र के तोरियाही गांव में सुरेंद्र यादव के दरवाजे पर शव को रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:04 PM

खुटौना. ललमनियां थाना क्षेत्र के तोरियाही गांव में सुरेंद्र यादव के दरवाजे पर शव को रखकर लोगों ने प्रदर्शन किया. विदित हो कि बीते मंगलवार को थाना क्षेत्र के घोरमोहना चौक के पास तेज गति से आ रही बोलेरो की चपेट में आ जाने से एक 24 वर्षीय महिला रंजू देवी की मौत हो गई थी. बोलेरो मालिक सुरेंद्र यादव खुद वाहन चला रहे थे. बोलेरो में कई लोग बैठे थे. जिसमें से रवींद्र शर्मा की पांव की हड्डी टूट गई थी. शेष लोग फरार बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल से वाहन को जब्त कर लिया. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. शव गांव पहुंचते ही परिजन मुआवजे की मांग करते हुए तोरियाही गांव स्थित वाहन मालिक सुरेंद्र यादव के दरवाजे पर शव रखकर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. शव को पुनः वापस परिजनों के घर भेज दिया. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बना रहा. लेकिन पुलिस के पहुंचते ही स्थिति सामान्य हो गया. थाना अध्यक्ष विपिन कुमार यादव ने कहा कि बुधवार दोपहर तक किसी भी पक्ष से आवेदन नहीं आया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version