Madhubani News. मधुबनी. अपनी 21 सूत्री मांग को ले भाकपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समाहरणालय के सामने प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की रैली शहर स्थिति टाउन क्लब मैदान से निकलकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए समाहरणालय के सामने पहुंची. जहां जिला मंत्री मिथिलेश झा की अध्यक्षता में एक सभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डा. के नारायणा ने कहा कि बिहार सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री एक तरफ लोगों के बीच जाकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की बात करते हैं तो दूसरी ओर बीजेपी को मजबूत करने में लगे हुए है. पूंजीपतियों की नीति पर चलने वाली किसान मजदूर विरोधी केंद्र सरकार के इशारे पर बिहार में भी किसानों के सामने कभी सुखाड़, कभी बाढ़ से लोग की जिंदगी फटेहाल हो रही है. कृषि आधारित सभी उद्योग बंद पड़ा है. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा मधुबनी सहित बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करना पड़ेगा. बहुउद्देशीय हाई डैम निर्माण के सभी समझौता को केंद्र सरकार अविलंब लागू कर निर्माण की प्रक्रिया को चालू करे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार, महंगाई एवं बेरोजगारी से बिहार की जनता परेशान है. राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजश्री किरण ने कहा महिलाओं के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है. महिला आरक्षण कानून को केंद्र सरकार मजाक बना दिया है. जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा जिले में भूमि आंदोलन से प्राप्त जमीन पर बसे लोगों, बटाईदार, वास गीत ,भूदान सहित अन्य पर्चा प्राप्त लोगों को सरकारी स्तर से बेदखल करने की साजिश का भाकपा विरोध करती है. सर्वे के नाम पर लाखों गरीब परिवार को दखल के आधार पर सर्वेक्षण करने की सरकार घोषणा करे. सभी बास विहीन भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन दिलाने के लिए आंदोलन को तेज करने की जरूरत है. किसानों का कर्जा माफ, मधेपुर को अनुमंडल, अरेर ,रामपट्टी व भेजा को प्रखंड बनाने की उन्होंने मांग की. सभा को संबोधित करने वालों में पार्टी राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, कृपानंद आजाद, लक्ष्मण चौधरी, सूर्यनारायण यादव, राजेश कुमार पांडेय, रामनारायण यादव, बालकृष्ण मंडल, जिला सचिव मंडल सदस्य मनोज मिश्र, अरविंद प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है