सड़क निर्माण की मांग को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन

काको पंचायत स्थित चोपता महादलित टोल जाने के लिए सड़क नहीं है. वर्षों से यहां रह रहे लोगों का पगडंडी सड़क ही आने जाने का माध्यम है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 9:53 PM

झंझारपुर. काको पंचायत स्थित चोपता महादलित टोल जाने के लिए सड़क नहीं है. वर्षों से यहां रह रहे लोगों का पगडंडी सड़क ही आने जाने का माध्यम है. बारिश में लोगों घर से निकलना मुहाल हो जाता है. बारिश के समय बीमार पड़ने पर मरीजों को सड़क पर ले जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन किया. स्थानीय शत्रुघ्न राम, यशोधर राम, खरकन राम, छेदी राम, प्रमोद राम, सीताराम राम, उमेश राम, बुलिया देवी, दुलारी देवी, शुभिया देवी ने कहा कि गांव के लोगों के आने-जाने के लिए वर्षों से पगडंडी सड़क ही एक मात्र सहारा है. बार-बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाई गई. बावजूद आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. लोगों का कहना है कि इस बार महादलित समुदाय के मुखिया होने पर सड़क निर्माण की आस जगी थी. लेकिन अभी तक सड़क निर्माण के लिए पहल नहीं की गई. पंचायत के मुखिया विदेशी राम ने कहा कि सड़क निर्माण में निजी जमीन बाधक बन रही है. जमीन देने से जमीन मालिक इंकार कर रहे हैं. हालांकि जमीन मालिक से वार्ता करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि आपसी वार्ता से समस्या का निदान करने के लिए पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version