10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशनपुर में जलजमाव को ले ग्रामीणों का प्रदर्शन

त्रिमुहान एसएच तक जाने वाली सड़क पर विशनपुर के वार्ड सात सहित कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.

मधवापुर. प्रखंड के विशनपुर गांव से त्रिमुहान एसएच तक जाने वाली सड़क पर विशनपुर के वार्ड सात सहित कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर गुस्से का इजहार किया. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क पर पानी का बहाव नहीं होने के कारण कई जगहों पर पिछले कई सालों से जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है. खासकर देर शाम आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. सड़क पर लंबे समय तक पानी का जमाव रहने पर इससे उत्पन्न बदबू, हानिकारक कीड़े व सांप बिच्छुओं के प्रकोप का अंदेशा बना रहता है. जिससे लोग सहमे रहते हैं. ग्रामीणों के अनुसार स्थानीय विधायक व सांसद से सड़क निर्माण के लिए कई बार अनुरोध किया गया. लेकिन कार्य को आवश्यक नहीं समझा. जिस कारण बरसात के समय ग्रामीणों को इस सड़क से आने जाने में काफी फजीहत का सामना करना पड़ता है. इस समस्या को लेकर वीरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय यादव, पुरुषोत्तम सिंह, चंदन सिंह, फकीर यादव, विक्की झा, अजय कुमार, सीता यादव, सुरेश सहनी सहित कई लोग प्रदर्शन में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें